गंगा और उसकी सहायक नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में स्थित अधिकांश गाँव एक ओर बाढ़ की विभिषिका से बुरी तरह जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित गाँवों से मात्र 18 से 20 किमी की दूरी पर स्थित अनौनी गाँव में बाढ़ का पानी तो नहीं पहुँचा, लेकिन काफी समय से बारिश न होने और रजवाहे से भी पानी न पहुँचने से सिंचाई के अभाव में फसलें सूखकर बर्बाद हो रही हैं।