रविवार की सुबह करीब तीन बजे अफजलगढ के मेघपुर मोड़ पर कार्बन डाइआक्साइड गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर नचना नदी में जा पलटा।जिसमे जिला रामपुर के थाना टांडा के पीपली नायक के चालक सत्यपाल व परिचालक रोबिन की मौत हो गई। टैंकर को काशीपुर से हरिद्वार ले जाने के दौरान अफजलगढ में यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।