लगातार हो रही शिवपुरी जिले में बारिश से तालाब अलग-अलग हो गया है जिसके चलते तालाब की सुरक्षा हेतु में गेट खोल दिया गया है जिससे श्योपुर जाने वाली सड़क एमएस रोड वीरपुर थाने के नीचे से निकलने वाली पुलिया पर पानी चल रहा है अगर इसी तरह वर्षा होती रही तो तालाब का गेट और खोलना पड़ सकते हैं जिससे उसे पुलिया पर पानी आ गया तो मुरैना श्योपुर मार्ग कभी भी बंद हो सकता है