जनपद पंचायत नागौद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा क्रमांक 01 में पदस्त सचिव सीता पयासी और रोजगार सहायक प्रवीण कुमार गौतम की लापरवाही का खामियाजा इस ग्राम पंचायत के ग्रामीण भुगतने को मजबूर है।ग्रामीणो के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पंचायत में पदस्त सचिव रोजगार सहायक की वजह से पंचायत के 6 हिग्रहियो को अभी तक नही मिली अंत्येष्ठी सहायता राशि।