नीमच। शहर के कमल चौक स्थित पंजाब बैंक के ऊपर बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्य पर नगरपालिका ने सख्त कार्रवाई की है। यह निर्माण कार्य मोहम्मद हुसैन आरिफ पिता अकबर अली आरिफ निवासी बंगला नंबर 49 नीमच द्वारा करवाया जा रहा था।नगरपालिका को इस अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद नगर पालिका CMO दुर्गा बामनिया ने कार्रवाई के निर्देश दिए।