ग्वालियर में पूर्व मंत्री के बंगले से हलवाई का सामान चोरी ,पड़ाव थाना क्षेत्र की घटना ग्वालियर में पड़ाव थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के 35 नंबर बंगले में रखा हलवाई का सामान चोरी हो गया है। बंगले में कुछ समय पहले भंडारे का आयोजन किया गया था भंडारे के बाद हवाई बड़े भगाने और अन्य सामान बंगले में ही छोड़कर चला गया था।