शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में महागौरी की पूजा अर्चना मंगलवार दो बजकर 30 मिनट में की गई. महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में बांसलोई नदी के किनारे श्मशानघाट के समीप अवस्थित मां कंकाली आश्रम के पुरोहित कटवा (पश्चिम बंगाल) के प्रदीप कुमार बतेबैल के द्वारा महाष्टमी के दिन कन्या पूजन की गई.