बदरवास थाना क्षेत्र के बामौर गांव में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां क्रेशर के लिए पत्थर निकाले गए गहरे गड्ढे में डंपर गिर गया। हादसे में चालक मनोज पाल निवासी बारई की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि डंपर चालक को नींद का झोंका आ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा।