बागपत के थाना बालेनी क्षेत्र के मवी कला गांव में स्थित खाद गोदाम पर किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है यह विरोध प्रदर्शन यूरिया खाद के पैकेट पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली कों लेकर था शुक्रवार को करीब दोपहर 3:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार किसानों का आरोप है कि सेल्समेन प्रत्येक पैकेट पर तीन से चार रुपए आंतरिक वसूल रहा हैं