बारिश की वजह से पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ग्राउंड को नुकसान हुआ है। रावी नदी के किनारे स्थापित इस विद्यालय के ग्राउंड में बने सीवरेज प्लांट में रावी नदी का जलस्तर बढ़ने पर उसमें भारी मात्रा में सिल्ट और लकड़ी घुसने से ही उसे नुकसान हुआ है। साथ ही ग्राउंड को भी क्षति पहुँची है।