थाना सल्ट पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मरचूला बैरियर के पास अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस मीडिया सेल से रविवार डेढ़ बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पंकज रावत ग्राम- निजड़ा फार्म सैनिक कॉलोनी काशीपुर के कब्जे से15.985किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ।