पन्ना-अमानगंज मार्ग पर तारा गाँव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद कर चालक मौके से फरार हो गया।