कोतवाली नगर क्षेत्र के,गोरा बाजार चौराहे पर,बुधवार को पहुंचे अपने दो दिवसीय दौरे,जिले के सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह ,सम्राट अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया है।और भाजपा पर जुबानी तीखा हमला बोला है।कहा है।कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के चलते,भाजपा वाले डिस्टर्ब है।हमने हरियाणा सहित कई जगहों पर,वोट की चोरी पकड़ी है।उसको लेकर काफी परेशान है।