सादात थाना क्षेत्र के बुढनपुर में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई है। 60 वर्षीय प्रेम प्रकाश राय की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल रात के अंधेरे में किसी ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस बात की पुष्टि सीओ अनिल कुमार ने शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे की है।