पहाड़ में अनेक ऐसी महिलाएं हैं जो गांव में ही रहकर सफलता की नई इबादत गढ़ रही हैं। इन्हीं में से एक डूंगरी गांव की रोशमा को देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर गांव लौटी रौशमा का ग्रामीणों ने फूलमालाओं तथा पारंपरिक वाद्य यंत्रों भव्य स्वागत किया।