सरकारी डीपी के पास मेघलाखाली में शुक्रवार शाम भीलजी पिता धन्ना निवासी गांव मेघलाखाली की करंट लगने से मौत हो गई।राजू पिता भीलजी निवासी मेघलाखाली द्वारा रात में रावटी पुलिस को सूचना दे बताया कि डीपी पर तार लगाते समय 60 वर्षीय बुजुर्ग उनके पिता भीलजी की करंट लगने से मौत हो गई रावटी पुलिस द्वारा पंचनामा बना मर्ग कायम किया वही आज सुबह पीएम करा शव परिजनो को सौपा।