शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव धियरा निवासी विकलांग वेद राम पुत्र विजेंदर ने क्षेत्र अधिकारी अजय कुमार राय को प्रार्थना पत्र देने के बाद सोमवार दिन के 10:00 बजे बताया 20 अगस्त को शाम के समय खेत पर रखवाली के लिए जा रहा था तो दबंग अनुज नरेंद्र अनिल ने धारदार हथियार एवं लाठी डंडों से उसे पर हमला कर दिया