मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अगस्त माह तक 41 प्रतिशत वित्तीय लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 35.97 प्रतिशत उपलब्धि पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सितम्बर माह के अंत तक हर हाल में 50 प्रतिशत की उपलब्धि सुनिश्चित करें।