28 अगस्त साढ़े 6 बजे जिला कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कांकेर जिले में नया पर्यटन स्थल धारपारूम तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। ग्राम पीढ़ापाल के पास स्थित यह घाटीनुमा क्षेत्र जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर है। यहां व्यू प्वॉइंट, प्राकृतिक झरना, गुफा और शैलचित्र मौजूद हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। कलेक्टर श्री निलेश कुमार म