गुरुवार की शाम 07 बजे के करीब बोडला में उस वक्त हड़कंप मच गया।जब 06 साल और 04 की दो नाबालिग बहने अपने गांव छपला जिला बालाघाट से भटककर बोडला पहुंच गई।जिसके बाद ग्रामीणों ने पूछताछ किया और पूछताछ कर पुलिस को सौंप दिया।फिलहाल पुलिस की टिम उनके परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है।जिसके बाद परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया जाएगा।