लवकुशनगर से छतरपुर जाने वाले मार्ग पर घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से बनी सड़क अब लोगों के लिए खतरा बन गई है। जगह-जगह हुए बड़े गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाल ही में सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे होंडा एजेंसी के पास एक ई-रिक्शा गड्ढे में पलट गया जिससे कि बढ़ा हादसा टला है। लगातार शिकायत के बावजूद न तो नगर परिषद और न ही ठेकेदार इस पर ध्यान दे रहा है।