पटहेरवा थाना क्षेत्र के पगरा पडरी में स्कूल बस ने एक 9 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। घायल प्रिंस कुमार को नाजुक स्थिति में CHC तमकुहीराज से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिस स्कूल का छात्र दुर्घटना में घायल हुआ है, उस स्कूल को लगभग एक महीने पहले ही अनियमितताओं के कारण एसडीएम व बीईओ तमकुहीराज द्वारा सील किया गया था। जो स्कूल सील है, वह चल कैसे रहा है।