झारखंड चिंतन विकास केंद्र ने बढ़ाया हाथ, बिरहोर बच्चों को मिले कपड़े, शिक्षण सामग्री और मुफ्त शिक्षा का अवसर झारखंड चिंतन विकास केंद्र के सचिव होरिल शर्मा ने आज नगड़ी के बिरहोर टोला पहुंचकर बिरहोर आदिम जनजाति के परिवारों के बीच सहयोग व सेवा का एक नया अध्याय लिखा। बिरहोर परिवारों को कपड़े उपलब्ध कराए गए। वहीं छोटे बच्चों को चॉक है।