हीरो एशिया कप- 2025 हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में किया जायेगा. इस बात बात की जानकारी जनसम्पर्क विभाग द्वारा बुधवार की दोपहर 03:00 बजे मिली. यह पहला अवसर है, जब बिहार में पुरुष एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमें चीन, जापान एवं ताइवान सहित आठ देशों की टीमें भाग लेगी.