नायक स्टाइल में मैदान में उतरे नए अतुल रावत CMO सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, दरोगा को बनाया सफाईकर्मी दबोह नगर परिषद दबोह में पदभार ग्रहण करते ही नए CMO प्रभारी अतुल रावत ने एक्शन मोड में आते हुए ऐसा कदम उठाया, जिससे पूरे नगर में हलचल मच गई। शनिवार तड़के सुबह 5 बजे उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया*