पांडेय पुरवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार घायल हो गया जिसे एंबुलेंस से सीएचसी इकौना ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा की हादसे की जगह से एक कीपैड मोबाइल फोन और झोला मिला है जो मृतक का है, पुलिस कार्रवाई में जुटी है। हादसा रविवार रात्रि को हुआ समय की जानकारी नहीं है,वहीं खबर की जानकारी मीडिया मे आज हुई है।