कोंच क्षेत्र के ग्राम नरी में चार वर्षों से बंद पड़ी नाली ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, नाली की सफाई न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह 9 बजे बताया कि इससे हम लोगों के आने-जाने में दिक्कत हो रही है, ग्राम प्रधान से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई है।