उपायुक्त को दिए गए आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने किसान जनता पार्टी के बैनर तले मंगलवार को 3 बजे तक झंडा मैदान में धरना दिया।केन्द्रीय कमिटी अध्यक्ष -सह- अधिवक्ता ने कहा उपायुक्त गिरिडीह में जैसे ही अपना कार्यभार संभाले वैसे ही जनता दरबार भी लगाना शुरू किए जिससे गिरिडीह जिलावासियों में एक उम्मीद जगा परन्तु अब भी कोई कार्रवाई नहीं हो रहा।