रफीगंज के महराजगंज मुहल्ले में एकता क्लब और जय महाकाल ग्रुप की ओर से गणेश पूजा के आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमीडी। रविवार रात 8 बजे महाआरती का कार्यक्रम हुआ। थानाध्यक्ष शंभू कुमार और एसआई मनोरमा कुमारी ने भी आरती में हिस्सा लिया। सदस्यों ने बताया कि प्रतिमा का विर्सजन सोमवार को होगा तथा शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।