नगर केवलारी की बैनगंगा नदी में भीमगढ डेम का पानी छोडा, चार गेट खुले सर्तक रहने की प्रशासन ने की अपील सिवनी जिले की जीवन दायन मां बैनगंगा नदी जो नगर केवलारी के तीन ओर से बहती हुई बालाघाट भंडारा जिला से आगे तक जाती है। लगातार सिवनी जिले में बारिश होने से भीमगढ डेम में जल की आवक हो रही है, एसडीएम महेश अग्रवाल केवलारी ने आज दिन शुक्रवार की दोपहर दो बजे बताया कि