विदिशा में कांग्रेस की रैली का माहौल गर्म रहा..कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से भाजपा और उसके नेताओं पर तीखे प्रहार किए… रैली में कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला..विदिशा के माधवगंज चौराहे से निकली कांग्रेस की इस रैली में जिलेभर से कार्यकर्ता उमड़े… रैली का समापन कोतवाली पहुँचकर ज्ञापन सौंपने के साथ हुआ…।