गुना जिले के आरोन पुलिस थाने को दो नए आधुनिक डायल 112 वाहन मिले है। 5 सितंबर को थाना प्रभारी बृजमोहन भदोरिया ने बताया, पहली बार थाने पर कोई आपातकालीन बहन आया है। इससे न सिर्फ अपराधों पर अंकुश लगाने और आपातकालीन घटनाओं पर तत्परता के साथ कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। इलाका बड़ा है थाना और पुलिस चौकी पनवाडीहाट के वाहनों की स्थिति कंडम थी। कारगर साबित होंगे।