रोसड़ा थाना क्षेत्र के हिरमिया गांव निवासी श्याम बिहारी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार तथा वाहन भी बरामद कर लिया है। पुलिस की मानें तो यह हत्या पैसे के लेनदेन में विवाद को लेकर की गई थी। मृतक की हत्या दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई थी।