बीते दिनों भारती किसान स्वराज यूनियन के जिला अध्यक्ष अनूप सिसोदिया द्वारा बाई कुआ गांव में बिजली की समस्या को लेकर किया गया था प्रदर्शन। वही आज मंगलवार दिनांक 2 सितंबर 2025 को 12:00 जिला अध्यक्ष का एक वीडियो आया सामने जिसमें जिला अध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा है बिजली समय पर नहीं मिल रही तो हमारी जमीनों पर लाइन व पोल किससे पूछ कर लगाए गए इस बात का प्रशासनदे जवाब