नारायणपुर जिले के राजपुर पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम बेड़मा के ग्रामीणों ने एक बार फिर सड़क और पुल निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 10 से 12 वर्षों से लगातार आवेदन दे रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हुई है। इस वजह से गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।