कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मड़कडा में शुक्रवार को शाम आकाशीय बिजली की चपेट से आने से गांव की 3 ग्रामीण महिला फरसबती नाग,उर्मिला नाग और बुधियारिन मरापी घायल हो गए।जिन्हें परिजनों के द्वारा उपचार हेतु रात करीब8 बजे उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है।बताया जा रहा है कि तीनों महिला खेत में काम कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी।