सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस जिला देहरा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हरिपुर की टीम ने गस्त के दौरान रसुह चौक के पास एक व्यक्ति पर शक होने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से 401 ग्राम चरस बरामद की गई, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।