रविवार के अपराह्न 4:42 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में दो जगहों से एक शराब तस्कर एवं पांच शराबी को गिरफ्तार किया गया. चानन थाना क्षेत्र के कुंदर मुसहरी गांव से 2.3 L महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले घनश्याम मांझी को गिरफ्तार किया गया. यहां से 2 लोगों को तथा बिच्छवे गुमटी से 3 शराबी गिरफ्तार हुए.