देवरिया लोकसभा से बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने शनिवार सुबह 11 बजे डाक बंगले पर प्रेस वार्ता करते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर सबको शुभकामना देते हुए बताया कि देवरिया लोकसभा क्षेत्र के कक्षा 05 से लेकर 08 तक के लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का अंतरिक्ष से संबंधित एक कंपटीशन कराया जाएगा और आगामी 28,29,30 अक्टूबर को कुशीनगर जनपद में होगा।