देव थाना की पुलिस ने चैनपुर गांव में फरार अभियुक्त के घर इश्तहार चस्पाया है। युक्त बात की जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष कुमार सौरव ने मंगलवार को संध्या 8:49 बजे बताया कि देव थाना कांड संख्या 75/18 दिनांक 23 जून 2018 के धारा 341/32/,504/34 IPC के प्राथमिकी अभियुक्त चैनपुर गांव निवासी प्रेम राज काफी दिनों से फरार है। कोर्ट से इतिहार मिलने के बाद उसके घर पर