थाना पनवाड़ी अंतर्गत ग्राम बुडेरा निवासी रामबाबू पुत्र जानकी प्रसाद (36) शनिवार को सड़क हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार रामबाबू अपने रिश्तेदार को लेने पनवाड़ी आए थे। जब वे बुडेरा रोड स्थित कस्बा पनवाड़ी के पाठकपुरा मुहल्ला ईदगाह के पास पहुंचे तभी अचानक सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया।