फ़िरोज़ाबाद शहर में राजनीती का बाजार उस बक्त गर्म हो गया। ज़ब नगर निगम के 10 पार्षद प्रमुख सचिव सें नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर फ़िरोज़ाबाद सें लखनऊ के लिए निकले।थाना दक्षिण पुलिस टीम नें लखनऊ के रास्ते सें हिरासत में ले लिया। ऒर सभी पार्षदों को थाना दक्षिण लाकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया है।