रुड़की की भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदर जूड गांव में कुछ दिन पहले मदरसे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कर दिया था। जिसके बाद आज प्रशासन की टीम गांव में पहुंची। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मदरसे को सील कर दिया है।