थाना मिरहची क्षेत्र के कासगंज रोड़ गांव रामई समीप शनिवार की शाम इको कार का टायर पंचर होने के कारण डिवाइडर से टकराती हुई, रोड पर पलट गई कार में सवार चंद्रपाल कुमरसेन पुत्रगढ़ बंशीलाल विष्णु पुत्र हरी सिंह सुमन पत्नी विष्णु 9 वर्षीय करन पुत्र विष्णु निवासीगढ़ जनपद आगरा घटना घायल हो गए। कार सवार जनपद आगरा से मनोना धाम खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे।