कैंपियरगंज के अलगटपुर गांव में टुल्लू पम्प से नल में उतरे करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अलगटपुर के रेहार टोला निवासी राजकुमार उर्फ बल्लू की पत्नी 36 वर्षीया सुशीला निषाद सोमवार को खेत से सब्जी तोड़कर घर आयी।