झुंझुनूं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने उपभोक्ताओं को त्वरित और प्रभावी न्याय दिलाने के लिए नई पहल की है। आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील के निर्देशन में 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित व प्री-लिटिगेशन मामलों की सुनवाई होगी। इसके लिए 8 सितंबर से विशेष न्याय टेबल स्थापित की गई है।