बड़वानी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 19 जून को बड़वानी के तलुन खुर्द में सिकल सेल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी। एसपीजी और एएसएल श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। वहीं एसपी जगदीश डावर ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र की सभी होटल लांज सहित सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच के आदेश के बाद से पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है।