इकौना थाना क्षेत्र के जयचंदपुर कटघरा गांव में बीती रात्रि चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। जहाँ से नकदी जेवरात लेकर चोर फरार हो गए वहीं परिजनों को चोरी की जानकारी जगने पर हुई। फिलहाल चोरी से पीड़ित हुए सभी चार परिवारों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी, जबकि पुलिस जांच पड़ताल समेत कार्रवाई में जुटी है। चारो घरों से चोरी में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।