डूंगरपुर। पटेल पटीदार डांगी समाज के श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक ओड़ा छोटा में बुधवार शाम 7 बजे आयोजित हुई। भावेश पाटीदार ने कहा कि गांव के सभी युवा समाज के हर कार्य में सरदार पटेल सेना के साथ हैं। पार्षद डायालाल पाटीदार ने बताया कि यह स्वर्णिम समय युवाओं का हैं। सरदार पटेल सेना का विजन युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। यह छोटी सी शुरुआत एक द