शुक्रवार की दोपहर 02 बजे के करीब बोडला थाना क्षेत्र के ग्राम मिनमिनिया में एक विशाल पीपल का झाड़ मेन रोड पर गिर गया।जिसके चलते कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा है।मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके बाद घंटों की कड़ी मशक्कत करने के बाद पीपल के झाड़ को कटवाकर मेन रोड को क्लियर कराया गया तब जाकर आवागमन फिर से शुरू हुआ।